बुधवार, 25 दिसंबर 2013



भूख के मेहमान
शोषण की मेजबान
शाम को अद्धे या पव्वे से
अपनी भड़ास मिटाते
दरकती दिवार पर बैठ हँसते हैं !
अलाव से हाथ सेकते
मुहँ से निकलते भाप के साथ
व्यवस्था (कु), आभावों, कष्टों आवश्यकताओं पर
करते हैं अर्थहीन चर्चा, पूरी शिद्दत से
अंत में थक कर विषपायी कंठों के इन स्वरों में ही
अपने ध्वन्यार्थ ढ़ुढते
वादों की कश्ती
उम्मीदों की दरिया !


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह अभिव्यक्ति आपको कैसी लगी, जरुर साझा करें.