बुधवार, 25 दिसंबर 2013

मैं सारी जीवित नसों को एक साथ मिलाकर
एक चित्र पर रंग भरूँगा
चित्र तब धड़केगा देखना.. देखना जरुर देखना ..
देखने के लिए तुम्हे जिन्दा रहने दिया जायेगा
बस तुम्हारे पास नसें  नहीं रहेंगी तब
हममें मजबूत रीड की हड्डी उग आएगी
हमारे शरीर रेंगंगे नही तब

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह अभिव्यक्ति आपको कैसी लगी, जरुर साझा करें.